कोरोना से जूझ रही दुनिया के लिए ब्रिटेन से खुशखबरी


ब्रिटेन से एक राहत की खबर आयी है, 23 अप्रैल से ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी पहले फेज का Human Clinical Trial करने जा रही है, यानि के इंसानों पर टीके का टेस्ट होगा, ये टीका 500 लोगों पर टेस्ट किया जायेगा, जिनकी उम्र 15 से 55 साल है, ब्रिटेन के हैल्थ सेक्रिटॅरि Matt Hancock ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार नई और सफल वैक्सीन बनाने के लिए हर संभव कोशिश क्र रही है और ब्रिटेन इस मामले में सबसे आगे चल रहा है।

कौनसी टीम इसे लीड कर रही है?
न्यूयोर्क टाइम्स के मुतबिक इस टेस्ट का दायरा और बढ़ाया जायेगा, जिसमें बुजुर्ग शामिल होंगे और अंतिम फेज में करीब पांच हजार लोगों को टेस्ट करने की संभावना जताई जा रही है। 
  

Post a Comment

0 Comments

Featured Post