2020 में क्या करने वाली है सरकार?

बड़े बहुमत से जीत हासिल करने वाली मोदी सरकार अपने एजेंडा के हिसाब से एक ही साल में कई एहम बिल, कई  एहम फैसले ले चुकी है, 2019 में चुस्ती के साथ बिल बने और फुर्ती से पास करवाए गए फिर चाहे वो - 

 1- 370 निष्प्रभि

2- अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता खुलना

 3- ट्रिपल तलाक
4- नागरिकता संशोधन कानून (CAA)
इन तमाम फैसलों में संसद से सड़को तक बहस चली, नागरिकता संशोधन कानून का विरोध तो अब तक खत्म नहीं हुआ ऐसे में कई सवाल उठाये जा रहे है कि क्या मोदी सरकार इस नए वर्ष "समान नागरिकता संहिता" यानि UNIFORM CIVIL CODE (UCC) भी पास करवा सकती है? 
आईये सबसे पहले जानते है कि ये समान नागरिक संहिता क्या है? 

आपराधिक मामलो में सभी के लिए एक ही नियम है लेकिन कई दूसरे मामले हैं, मसलन शादी और संपत्ति के मामलों में अलग-अलग धर्मो के लिए अलग-अलग नियम है, UCC के तहत भारत में रहने वाले किसी भी धर्म, जाति और समुदाय के व्यक्ति के लिए एक समान कानून होंगे जो किसी भी धर्म या जाति के पर्सनल लॉ से ऊपर होंगे सरल शब्दों में कहा जाये तो अलग-अलग धर्मों के लिए अलग-अलग सिविल कानून न होना ही "समान नागरिकता कानून" है, 


हमारा देश एक मात्र ऐसा देश है जिसमे सभी तरह के,धर्म के लोग रहते है, अब ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे आम भाषा में हम धर्म के ठेकेदार भी कह सकते है,जिनका एहम मकसद धर्म के नाम पर भेदभाव और देश के टुकड़े करना है,ये आम जनता में भी शामिल है और राजनीती में भी,2019 में देश के कई राज्यों को धुआँ धुआँ करदिया गया, अब देखना यही होगा की मोदी सरकार 2020 में किन मुद्दों पर जोर देगी क्यूंकि जनता को देश की अर्थव्यवस्था से फर्क पढता है नाकि समान नागरिकता संहिता जैसे कानूनो से,सिवाए उनके जिन्हे धर्म के नाम पर देश में आग लगाने में रूचि हो।

Post a Comment

0 Comments

Featured Post