Irfan Khan और Rishi Kapoor के बाद Kuldeep Makkar की मौत ने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया


कोरोना की महामारी से जहाँ पूरा भारत देश जूझ रहा है वहीं बॉलीवुड की नगरी में शोक की लहर है, दिग्गज कलाकार इरफ़ान खान की मौत के बाद ऋषि कपूर जी के जाने का गम अभी सबके मन में है और इसी के बीच बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लग गया, फिल्म और टेलीविज़न प्रोडूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कर नहीं रहे, गिल्ड ने पीटीआई को बताया कि कुलमीत मक्कर को मेजर हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कुलमीत मक्कर की 1 मई को मौत हुई थी और कुलमीत इस दौरान हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला में थे।
  • गिल्ड ने इस दुखद घटना के बाद क्या कहा?
गिल्ड ने एक स्टेटमेंट जारी किया जिसमें वो लिखते है कि "आज हमने अपनी ताकत का स्तंभ खो दिया कुलमीत कमी पूरी नहीं की जा सकती  उनकी लगन, निष्ठा, संसाधनशीलता जैसे गुणों को हमारा सलाम, आज हमने ऐसे शक्स को खो दिया है जिसने भारतीय फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री को पर्दे के पीछे रहकर बहुत कुछ दिया है हम सबके प्रिय कुलमीत मक्कर आप हमेशा याद आएंगे और आपकी विरासत सदैव आगे बढ़ेगी"
  • कुलमीत मक्कर के जाने की खबर के बाद इंडस्ट्री के तमाम जाने-माने लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की-




Post a Comment

0 Comments

Featured Post