कोरोना की महामारी से जहाँ पूरा भारत देश जूझ रहा है वहीं बॉलीवुड की नगरी में शोक की लहर है, दिग्गज कलाकार इरफ़ान खान की मौत के बाद ऋषि कपूर जी के जाने का गम अभी सबके मन में है और इसी के बीच बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लग गया, फिल्म और टेलीविज़न प्रोडूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कर नहीं रहे, गिल्ड ने पीटीआई को बताया कि कुलमीत मक्कर को मेजर हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी, पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कुलमीत मक्कर की 1 मई को मौत हुई थी और कुलमीत इस दौरान हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला में थे।
- गिल्ड ने इस दुखद घटना के बाद क्या कहा?
- कुलमीत मक्कर के जाने की खबर के बाद इंडस्ट्री के तमाम जाने-माने लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की-
0 Comments