पाकिस्तान न्यूज़ चैनल ने आमिर खान को ही हत्या का आरोपी बता दिया

पाकिस्तान की मीडिया अपनी खबर पर इतना विश्वास करती हैं कि खबर छापने या बताने से पहले उसकी जाँच करना सही नहीं समझती तभी हत्या के आरोपी आमिर खान की जगह उन्होंने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की ही फोटो लगा दी और खबर भी चढ़ा दी, दरअसल पाकिस्तान  के एक न्यूज़ चैनल को खबर चलानी थी वहीं के एक हत्या आरोपी नेता के बारे में जिनका नाम आमिर खान था, खबर तो सही चली पर उसके साथ जो फोटो चली वो इंडियन एक्टर आमिर खान की  थी, हद तो तब हो गयी जब पाकिस्तान की ही पत्रकार नायला इनायत ने  बिना जाँच किये खबर का स्क्रीनशॉट लिया और ट्वीट कर दिया, जिससे बात इंडिया तक भी पहुंच गयी, वो लिखती है कि " 17 साल बाद MQM लीडर आमिर खान हत्या के आरोप में बरी, मुझे तो पता ही नहीं था कि इंडियन एक्टर 17 साल से पाकिस्तान में रह रहे थे। 

   

Post a Comment

0 Comments

Featured Post