विवादों के बीच कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली, रंजन गोगोई सदन में जब शपथ ले रहे थे तो कांग्रेस के नेतृत्त्व में विपक्ष के कुछ सांसदों ने हंगामा किया, उन्होंने शेम-शेम के नारे लगाए और सदन से वाकआउट कर गए, इसके बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर पलटवार किया, उन्होंने कहा कि पहले भी कई पूर्व CJI और मशहूर हस्तियां इस सदन का हिस्सा बन चुके हैं, उन्होंने योगदान भी दिया, हमे उम्मीद है आज भी ऐसा होगा तो वहीं सभापति  ने कहा कि सदन के बाहर किसी की भी राय की हम चिंता नहीं करते, लेकिन यहां हमें यह  समझना होगा कि राष्ट्रपति के नामांकन को सच्ची भावना से माना जाना चाहिए,
रंजन गोगोई के राज्यसभा सदस्य के तौर पर नोमिनाशन के खिलाफ याचिका में कहा गया की देश के नागरिकों का विश्वास जुडिशरी की मज़बूती है, ऐसे में कोई भी ऐसा कार्य जिससे जुडिशरी की सवतंत्रता पर विपरीत असर पड़ता हो, जैसा कि मौजूदा हाल में है जब पूर्व चीफ जस्टिस को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है, यह जुडिशरी की स्वतंत्रता पर आघात है |
रंजन गोगोई के राज्यसभा सदस्य के तौर पर नोमिनाशन के खिलाफ याचिका में कहा गया की देश के नागरिकों का विश्वास जुडिशरी की मज़बूती है, ऐसे में कोई भी ऐसा कार्य जिससे जुडिशरी की सवतंत्रता पर विपरीत असर पड़ता हो, जैसा कि मौजूदा हाल में है जब पूर्व चीफ जस्टिस को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है, यह जुडिशरी की स्वतंत्रता पर आघात है |
आखिर कौन है जस्टिस रंजन गोगोई?
 


 
 
 Breaking Buzz is news/Media network
Breaking Buzz is news/Media network  
 
 
 
 
0 Comments