पाकिस्तान में भी कोरोना का केहर जारी, भारत के बराबर पहुंची संख्या

  • पाक में कोरोना संक्रमित के 15 नए मामले 
  • कुल संक्रमित की संख्या हुई 120 
पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में इस महामारी से संक्रमित रोगिओं की कुल संख्या 120 हो गयी है, वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन सोमवार शाम तक भारत में पाकिस्तान से कम संख्या थी, हालांकि अब यह संख्या बराबर हो गयी है, डॉन न्यूज ने सिंध सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर(वकील) मुर्तजा वहाब के ट्ववीट के हवाले से कहा कि प्रान्त में 50 अन्य लोगों में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, यह सभी जियारती थे और पाकिस्तान-ईरान सीमा से सुकुर ताफ्तान गए थे, उन्होंने खा कि कुल सामने ए मामलों में से 25 कराची, जबकि एक हैदराबाद (पाकिस्तान के) से सामने आया है, सिर्फ रविवार को ही सिंघ में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दोगुनी 35 हो गयी थी, जो की एक दिन पहले 17 थी, इस बिच सिंध के एजुकेशन मिनिस्टर सईद गनी ने कहा कि नया शैक्षणिक वर्ष 1 जून से प्रारंभ होगा, कराची में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रेड 9 और 10 के छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 जून से शुरू होंगी |  


 

Post a Comment

0 Comments

Featured Post